बस मेरा देश तरक्की करे
बस मेरा देश तरक्की करे महान आदमी आये और मेरे देश को
तरक्की की उचाईयों पे ले जाये बस इतना सा मेरा ख्वाब है यहां पर
मै अपनी कोई कहानी या विचार नहीं लिखू गा मै होता भी कौन हूँ
अपना सुझाव देने वाला मेरी कभी सुनी गई है या सुनी जाये गी
बस तमन्ना है की देश जहाँ मै पैदा हुआ हूँ वो हर बात
में दुनिया में टेक्नोलॉजी आदि में दुनिया से मुकाबला कर सके किसी
से पीछे ना रहे आगे ही रहे
राजीव अर्पण फ़िरोज़पुर शहर पंजाब
भारत