Tuesday, 20 September 2016

अब तो लिखते हुये डर लगता है

                अब तो लिखते हुये डर लगता है 
मेरे देश मैं सुना है ऐसे हालात है की लिखते से पहले किसी वकील की सलाह 
ले लो 
       जो मैंने लिखा है ठीक है कोई केस तो नही बनता  
        परन्तु कहा जाता फिरू वकील के पास मैंने तो सीधा लैपटॉप पर ही लिखा है  
ओह बस करू कही इस पर ही ना केस बन जाये 

No comments:

Post a Comment