हीरे और दूध का कारोबार
मेरे लड़के ने बेल्जियम जाना था !मेरा दोस्त मेरे घर के नजदीक ही अंग्रेजी दवाईयो की
दुकान चलता है
मेरा लड़का किसी काम से बाजार गया वह मेरे दोस्त से भी मिला !उसने मेरे लड़के
से कहा बेल्जियम में हीरे का दूध का बहुत बड़ा कारोबार है!
मेरा लड़का जो बेल्जियम टयोटा मोटर में सॉफ्टवेयर इंजीनयर के पद पर टयोटा कार
में जी,पी ,एस सिस्टम लगाने जा रहा था ओर वहा रहने की जगह उस ने स्वय डुड्नी थी
इस लिये हड़वड़ाहट में था !
मेरा लड़का मुझ से आ के कहने लगा पापा आपको पता नही हीरे का दूध का बेल्जियम
में बहुत बड़ा कारोबार है आप हीरे से मिले हीरा नाम का व्यक्ती हमारे मोहल्ले में ही रहता हे
मेने उस भद्र आदमी से मिला ओर पूछा आप का बेल्जियम में दूध का व्यापार है वो मुझे
बहुत हैरानी से देखने लगा और सोचते हुये कहने लगा मेरा तो कोई काम नही किसी और
हीरा नाम का कोई और आदमी होगा !
मेने अपने दवाईयो की दुकान वाले दोस्त से पूछा उस ने स्पष्ट किया की मैने कहा था
बेल्जियम में दूध तथा हीरे का बहूत कारोबार है !
राजीव अर्पण