मेडिकल साईस से बाहर
मेरे एक दाँत में दर्द था मैं डाक्टर के पास गया डाक्टर ने एन्टीक बोटिक दवाईया दी
और बोला यह दाँत निकलवाना पड़े गा यह खोखला हो चूका है
मेरे एक दोस्त ने मुझ से कहा जवानी में ही दाँत निकलवाने शुरू कर दो गे
तो साथ वाले दाँत भी कमजोर हो जाये गे
बहुत दर्द सहन किया मेने मै बहुत लोगो के पास भी गया आखिर मेरा एक दोस्त
एक आदमी के पास ले कर गया जो एक दुकान पर मुनीम का काम करता था वो चारपाई
पर बैठा काम कर रहा था
मेने उसे अपने दाँत के दर्द के बारे बताया वो दुकान से एक लकड़ी ले कर आया
और मुझे वो दर्द करता हुआ दाँत पकड़ने को कहा उसने एक कागज पर कुछ लिखा
और उस लकड़ी में उसे ठोक दिया मेरे दाँत का दर्द गयाब मैं बहुत हैरान हुआ इतने दिनों से बहुत
स्ट्रांग दवाईया ले रहा था दर्द नही जा रहा था
वह दाँत जिन्दगी भर नही दर्द किया
ऐसे ही मैं काफी लोगो को जनता हू जो पेट ,गला आधे सिर का दर्द तथा और बहुत सी
बीमारिया ठीक कर देते है मेने स्वय से आजमाया है
डाक्टरों से भी मेने यह बात की उन्हों ने भी कहा हाँ हमने भी यह सब बीमारी
दूर होती देखी हम से भी कई लोग बीमारी ठीक करवा के मिले है
मगर यह मेडिकल साईस से बाहर की बात है यह मेडिकल साईस में नही आता
राजीव अर्पण
No comments:
Post a Comment