लोअर लिप्स
मुझे मेरी एक पुरानी सहेली मिली मैने पूछा सज-सँवर के कहा से आ रही हो
वह बोली हम लड़कियों को सौ मुसीबते बयूटी पारले गई थी वह से
उप्पर लिप्स आदि करवा के आ रही हूँ !
मैने पूछा यह उप्पर लिप्स क्या होते है ! वो बोली ऊपर के होठो के ऊपर
जो वाल होते है उसे कहते है उन्हें साफ करवा के आई हूँ तथा एक दो ओर
काम !
मैने कहा लोअर लिप्स भी साफ करवा आती !
वह बोली मेरे नीचे के होठ के नीचे तो वाल नही है मैने नीचे के होठ के
दो फीट नीचे वाल है ना वो लोअर लिप्स !
वह सोचने और समझ गई ! बोली वो तो खुद ही साफ करने पड़ते है
मेरी ब्यूटीशन यह नही करती मै भी किसी से करवाने से लजाती हूँ
राजीव अर्पण
No comments:
Post a Comment