हीर की तकदीर
वो कमसिन नाजुक सी अति सुन्दर लड़की जिस ने एक हम उम्र भोली सी सूरत
वाले लड़के से प्यार किया ओर उसे दिलो-जान से चाहने लगी
जवानी के गरूर में प्यार के हसीन सपने बुनने लगी प्यारी सी हसीन
जिंदगी जीने का खूबसूरत ख्वाब उसके दिल में पलने लगा उसने अपने प्रेमी के
संग जिंदगी भर जीने का खाका तैयार कर लिया
एक दिन उसके प्रेमी ने उसे अपने घर बुलाया
वो सपनो की गठड़ी सिर पे रखे अपने प्रेमी से मिलने उस के घर चली
गई
वहा क्या हुआ इस का जिक्र ज्यादा नही करता हुआ बस यही बताता हूँ
वहाँ उस के प्रेमी वा उस के चार-पांच दोस्तों ने उस के साथ दिन भर संभोग
किया बस आगे क्या लिखू बस
राजीव अर्पण
No comments:
Post a Comment