चवानी घिसते -घिसते घिस गई
चवानी घिसते -घिसते घिस गई दोस्त मुझे बचपन कहा करते थे इतना होशियार है
तो इस की इंगलिश बना मुझे नही पता यह मुहावरा था लकोक्ती थी
परन्तु भारत सरकार ने चवानी बंद ही कर दी
घिसा दी
इंगलिश से याद आया जब कही लड़ाई होती थी यानी दो भले मानस बच्चे लड़ते थे
तो एक इंग्लिश में कुछ कह देता था तो दूसरा कहता था इस के स्पेलिंग बता तो
स्पेलिंग के स्पेलिंग मुझे नही आते गूगल में देखता हू
गूगल बन गई ना स्पेलिंगो के लिये
राजीव अर्पण
No comments:
Post a Comment