सूर्य उर्जा
आज के समय में किसी भी राष्ट्र को तरक्की करने के लिये चाहिये उर्जा ,
जिस का एक रूप है बिजली !
वो बिजली भारत में सूर्य से असीम प्राप्त की जा सकती है !
लगभग आधे भारत में सूर्य साल में चार -पाँच महीने 40 से 50 डिग्री
सेलसिस चमकता है 10 से 25 तो बहुत से भारत में सारा साल !
ऐसा नही यहा भारत में सूर्य उर्जा को बिजली में परिवर्तित करने
वाले सईसदान नही !ऐसा भी नही यहा जमीन की कमी है हजारो मिल
फेला रेगिस्थान है वहा खुबसूरत बस्तिया बसाई जा सकती है उधयोग
लगाये जा सकते है !
ऐसा भी नही यहा पड़े लिखे या कम पड़े लिखे काम करने वालो की
कमी है या उनका वेतन बहुत ज्यादे 3000 से 7000 हजार महीने मे काम
करने वाले मिल जाये गे !
ऐसी बात नही सरकार नही है वो भी गेर -परमागत तरीको से
बिजली प्राप्त करना चाहती है !सूर्य उर्जा से चलने वाले टयुब्ल अदि पे
प्रोसाहित करने के लिये सब्सिडी दे रही है !
मगर यह काफी नही चाहिये एक मनेजमेंट और बड़े सोलर प्लांट
जो गावो को कारखानों को बिजली दे सके !
राजीव अर्पण फिरोजपुर शहर पंजाब भारत
No comments:
Post a Comment